आलू लदा ट्रक ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा, एक की मौत व चालक गंभीर घायल
यूपी के रायबरेली के बछरावां कस्बे से होकर निकले लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज से एक आलू लदा ट्रक नीचे सड़क पर गिर गया। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई। वहीं चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
शुक्रवार सुबह इटावा जनपद से आलू लादकर अमेठी जा रहा ट्रक लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे गिर गया। हादसे में मुसाफिरखाना जनपद अमेठी निवासी ट्रक चालक गया प्रसाद पुत्र जयपाल व ट्रक क्लीनर रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक गणनायक पांडे ने ट्रक क्लीनर को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई कि जायेगी।