जालंधर से बहराइच जा रही स्लीपर बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, तीन लोग घायल
यूपी के लखीमपुर खीरी के पलियाकलां क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। पलिया-निघासन मार्ग पर बेला के पास सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से निजी स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 13 वर्षीय लड़के की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में सवार कई अन्य लोगों को मामूली चोट आई, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
स्लीपर बस पंजाब के जालंधर से नानपारा बहराइच जा रही थी। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। पलिया-निघासन मार्ग पर सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे की वजह से बस चालक को सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं दिखा और बस उससे जा टकराई। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में मरने वाले लड़के की पहचान नहीं हो पाई है। घायल नानपारा बहराइच के ही निवासी बताए गए हैं। पुलिस मृतक के बारे में जानकारी जुटा रही है।