माघ मेला का द्वारका पीठ ने किया बहिष्कार, नहीं लगाएंगे शिविर; इस कारण संतों ने लिया यह फैसला

प्रयागराज। अपेक्षा के अनुरूप जमीन न मिलने पर माघ मेला क्षेत्र में द्वारका शारदा पीठ का शिविर नहीं लगेगा। द्वारका पीठ को त्रिवेणी मार्ग पर उचित जमीन न मिलने से नाराज उससे जुड़े संतों ने यह निर्णय लिया है। वे मेला प्रशासन के अधिकारियों पर द्वारका पीठ की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं।

आरोप है कि पीठ के लिए अलग से जमीन देने के लिए अक्टूबर माह में मेला प्रशासन को पत्र लिखा गया था। इसके बावजूद उचित स्थान पर जमीन नहीं आवंटित की जा रही है। त्रिवेणी मार्ग के बजाय पीठ को मनसैता नाला व नागवासुकि मंदिर के पास जमीन दी जा रही है।

माघ मेला क्षेत्र में पहले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारका व ज्योतिष पीठ का शिविर लगाने के लिए जमीन और सुविधा मिलती थी। उन्हें त्रिवेणी मार्ग पर ज्योतिष पीठ के तहत शाकांभरी पीठ और बद्रिका आश्रम को 280 गुणे 200 फीट जमीन दी जाती थी।

द्वारका को शारदा पीठम द्वारका और आध्यात्मिक उत्थान मंडल के लिए 80 गुणे 200 फीट जमीन मिलती थी। सितंबर 2022 में शंकराचार्य स्वरूपानंद के गोलोकवासी (निधन) होने के बाद द्वारका पीठ पर स्वामी सदानंद सरस्वती आसीन हुए। इसके चलते अबकी द्वारका पीठ का अलग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।

द्वारका पीठ के शिविर प्रभारी व श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने अक्टूबर माह में प्रशासन को पत्र देकर त्रिवेणी मार्ग पर दूसरी पीठों की भांति 280 गुणे 200 फीट जमीन आवंटित करने की मांग की। बुधवार को त्रिवेणी मार्ग की जमीन आवंटित हो रही थी।

इसके लिए मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने श्रीधरानंद को जमीन का निरीक्षण के लिए बुलाया लेकिन त्रिवेणी मार्ग के बजाय मनसैता नाला व नागवासुकि की ओर जमीन दिखाने लगे। इस पर श्रीधरानंद नाराज हो गए।  पहले दोनों पीठों को मिलाकर 400 गुणे 200 फीट जमीन मिलती थी लेकिन अबकी 315 गुणे 200 फीट जमीन दी जा रही है।

श्रीधरानंद ने कहा कि माघ मेला संतों व श्रद्धालुओं का है। शंकराचार्य का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद अधिकारी शंकराचार्य की उपेक्षा कर रहे हैं। उनकी कथनी व करनी में फर्क है। हमें नाला में जमीन दी जा रही है। इससे द्वारका पीठ व शाकांभरी पीठ और बद्रिका आश्रम की जमीन नहीं ली गई। हम किसी का शिविर नहीं लगाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.