सुर्खियों में आया अनामिका अंबर का नया गाना;राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर, अनुराग ठाकुर ने किया पोस्ट
मेरठ। यूपी में बाबा… गीत से चर्चा में आईं कवयित्री अनामिका जैन अंबर का एक नया गीत धूम मचाने लगा है। “राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर, राम प्रतिष्ठित किए जिन्होंने अवधपुरी के आसन पर…”। उनका यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उनके वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व अवसरों की असीम उपलब्धता से आज भारत के कलाकारों की रचनात्मकता और उनकी प्रतिभा का डंका विश्व में बज रहा है। प्रभु श्रीराम को समर्पित अनामिका अंबर का यह गीत कला व प्रतिभा के संगम का उल्लेखनीय उदाहरण है।”
मेरठ निवासी कवि सौरभ जैन सुमन की पत्नी अनामिका का यह तीन मिनट सात सेकेंड का वीडियो है। श्रद्धालु की पोशाक में अभिनय करते हुए गीत को स्वर उन्होंने स्वयं दिया है।