आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन,आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दूष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग

यूपी के वाराणसी मे स्थित आईआईटी बीएचयू में बीटेक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी भाजपा के तीन नेताओं को फांसी देने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सिंहद्वार मालवीय चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में करने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन करने वालों का आरोप रहा की शासन-प्रशासन की तरफ से दुष्कर्म के आरोपियों को पूरी तरह से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। भाजपा से जुड़े नेता नारी उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए जा रहे हैं। सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण दोषियों को मिलता रहा है तो इस प्रकार के लोगों से जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

प्रदर्शन करने वालों में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रेखा जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, प्रदेश सचिव अर्चना श्रीवास्तव, निशा निगम, स्वाति चौरसिया, नीतू कनौजिया सहित अन्य महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहीं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.