सबकुछ किया, सिर्फ धर्म ही तो न कबूला’ कहते हुए डीजे वाले ने वीडियो बनाकर लगाया फंदा

यूपी के कानपुर में जूही खुर्द में कहने के बावजूद इस्लाम धर्म कुबूल न करने पर पत्नी अपने डीजे बजाने वाले पति को छोड़कर मायके चली गई। इससे तनाव में आए युवक ने बीती रात मोबाइल से वीडियो बनाया। वीडियो में शुभम ने कहा कि तुम्हारे लिए सबकुछ किया, सिर्फ इस्लाम धर्म ही तो कुबूल नहीं किया था।

इसके बाद भी तुमने मेरे प्यार को नहीं समझा। युवक ने खुदकुशी करने से पहले वीडियो वायरल कर दिया। जूही खुर्द निवासी शुभम  डीजे बजाता था। पिता पप्पू ने बताया कि बेटे शुभम को तीन साल पहले मोहल्ले की एक मुस्लिम युवती से प्रेम हो गया।

दो साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद युवती कुछ दिन तक शुभम के साथ रही। डेढ़ साल पहले विवाद के बाद वह मायके चली गई थी। मायके से न लौटने से शुभम तनाव में रहने लगा। पिता ने बताया की पूर्व में भी एक बार शुभम ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया था।

इसके बाद युवती के परिजनों ने शुभम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस ने शुभम को जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटने के बाद शुभम युवती को घर लाने की कोशिश करने लगा। न आने पर बीती रात घर में लोहे के एंगल में दुपट्टा बांधकर फंदा लगा लिया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

वायरल वीडियो में शुभम ने बताया कि युवती कुरान की झूठी कसम खा चुकी है। वीडियो में बोला कि तुम्हारी वजह से मैंने लोगों से कर्जा लिया। मैं कर्ज में डूब चुका हूं। बस धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता था। मैंने तुम्हें दिल से बहुत चाहा। 7.11 मिनट के वीडियो में शुभम ने अपने ससुरालीजनों के उत्पीड़न की पूरी दास्तां बयां की।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.