लैब टेक्नीशियन से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी, रिपोर्ट हुई दर्ज
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक ने लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी दी।
पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से कानपुर देहात निवासी युवती कल्याणपुर के नया शिवली रोड स्थित गीतांजलि डायग्नोस्टिक सेंटर में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करती थी। युवती का आरोप है कि सेंटर संचालक प्रदीप यादव उर्फ चिंटू उसे बहाने से अपने घर ले गया।
शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। शादी की तैयारियों के नाम पर दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद जेल में बंद अपने भाई को छुड़ाने के नाम पर और रुपये मांगने लगा। युवती द्वारा रुपये न होने की बात कहने पर प्रदीप ने शादी से मना कर दिया।
इस पर दोनों में काफी कहासुनी हुई। आरोप है कि सोशल मीडिया पर उसके फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।