कानपुर के बिधनू में रोडवेज बस की ट्राला से आमने-सामने भिड़ंत, नौ लोग हुए घायल

कानपुर। बिधनू कठेरुआ गांव के पास शुक्रवार सुबह ओवरटेक कर रही रोडवेज बस के आगे चल रहे डंपर से टकराने के बाद खंती में पलट गई। जिसमें बस के दो चालक समेत नौ सवारियां दबकर घायल ही गई। वहीं अनियंत्रित डंपर खंती में जा घुस गया। जिसका चालक मौके से भाग निकला।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। फतेहपुर अजीतमल निवासी  चालक अलख कुमार शुक्रवार सुबह महोबा डिपो से 29 सवारियां बैठाकर झकरकटी जा रहे थे। कठेरुआ गांव के पास आगे चल रहे डंपर को वह ओवरटेक करने लगे।

इस दौरान चालक ने डंपर को दाहिने ओर काट दिया। जिससे बस डंपर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। जिसमें रोडवेज के दो चालक समेत नौ सवारियां दबकर घायल हो गई।

पुलिस ने स्थानीय लोगों और अन्य सवारियों की मदद से घायल चालक अलख कुमार व सहयोगी चालक महोबा चरखारी निवासी  मो.सफीक, सिसोलर निवासी  ओंकार सिंह, चरखारी निवासी आलोक, उदयपुर भटपुरा सुल्तानपुर निवासी  पुष्पा, छतरपुर कलवारी निवासी  सनोज, बेवांर निवासी रफीक, बस्ती जिला निवासी  रामस्वार्थ कोड़ा जहानाबाद निवासी  सतीश निषाद को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया।

प्राथम‍िक उपचार के बाद सभी घायलों एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी प्रेम चन्द्र कनौजिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.