एटीएम तोड़ने का यूट्यूब पर देखा तरीका, छेड़छाड़ करते ही बजा अलार्म; चोरी करने का प्लान हुआ फेल

यूपी के उन्नाव के सोनिक में आवास विकास कॉलोनी में लगे एसबीआई के एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एटीएम में छेड़छाड़ करते ही लखनऊ स्थित मुख्यालय पर ई सर्विलांस के माध्यम से सूचना मिली। वहां से अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। दही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो लुटेरों को मौके से गिरफ्तार किया है।

आवास विकास कॉलोनी में लगे एसबीआई एटीएम को बुधवार रात दो लुटेरे लूट का प्रयास कर रहे थे। तभी लखनऊ स्थित मुख्यालय पर ई सर्विलांस के माध्यम से अलार्म बजा तो अधिकारी सतर्क हो गए। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई।

दही थानाध्यक्ष अनुराग सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और एटीएम ले जाने के लिए गैस कटर से काट रहे दो लुटेरों में शुक्लागंज के चंपापुरवा निवासी अमित तिवारी, रायबरेली जिले के थाना चौहत्तर के गांव खेमान खेड़ा मौजूदा समय में शुक्लागंज के श्रीनगर में रह रहे मनीष त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी अखिलेश सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम का उत्साह बढ़ाया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, ज्ञान सिंह, हेड कांस्टेबल रामदेव प्रजापति, कृष्णाप्रताप, विजय कुमार शामिल रहे।

अभियुक्तों के पास से गैस कटर, एक ट्राॅली बैग, एटीएम काटने का औजार, स्प्रे वर्जर, हथौडी, दो कटर, एक टाइम वाच, प्लास, दो पेचकस, दो दस्ताने, एक स्क्रू ड्राइवर, गैस सिलिंडर छोटा एलपीजी पांच लीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर और कार के साथ चरस बरामद की।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से आर्थिक रूप से परेशान थे। यूट्यूब पर एटीएम तोड़ने और रुपये निकालने का तरीका देखकर चोरी करने का प्लान बनाया। साथ ही पैसों की कमी के चलते चरस का व्यापार भी शुरू होने की बात स्वीकार की। जांच में कार का नंबर भी फर्जी मिला है। दोनों आरोपियों पर पहले से दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.