बाइक के शोरूम में भीषण आग लगने से सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख; करोड़ो का हुआ नुकसान

यूपी के भदोही में कोतवाली क्षेत्र के नेशनल तिराहा बाईपास रोड के पास स्थित टीवीएस शोरूम में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरा का पूरा शोरूम जलकर राख हो गया। सुबह से ही जबरदस्त कोहरा होने के कारण आग का अंदाजा नहीं लग पाया। वहीं सामने कोचिंग के बच्चे जब नजदीक पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भीषण आग के कारण लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

भदोही नेशनल तिराहा के पास शुक्ला टीवीएस एजेंसी है। हर दिन की तरह टीवीएस एजेंसी संचालक सहित अन्य कर्मी बुधवार की शाम भी शोरूम बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैल गई। शोरूम के सामने ही स्थित गली में कुछ बच्चे कोचिंग पढ़ने आते हैं। कोचिंग के छूटने के बाद जब वे लौटने लगे तो नजदीक से उन्हें शोरूम से धुंआ निकलता दिखाई दिया। छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू पाने में जुट गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा का पूरा शोरूम जलकर राख हो गया। शोरूम संचालक अमित शुक्ला के अनुसार शोरूम में लगभग 800 गाड़ियां थी। आग के कारण कितना नुकसान हुआ। इसकी फिलहाल सटीक जानकारी तो नहीं है लेकिन लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.