लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को माधुरी दीक्षित ने किया खारिज, बोलीं- राजनीति में रुचि नहीं

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। माधुरी ने खुद चुनाव लड़ने संबंधी चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनकी राजनीति में रुचि नहीं है। धक-धक गर्ल के रूप मे मशहूर अभिनेत्री ने कहा कि चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा नहीं है, यह दूसरों की इच्छा है।

उन्होंने कहा, हर चुनाव के दौरान कहीं न कहीं से मेरे चुनाव  लड़ने की खबरें आती है, लेकिन राजनीति मुझे पसंद नहीं है। वर्ष 2024 की प्राथमिकता सूची में ‘पंचक’ सिनेमा है। यह फिल्म अगर सफल होती है तो मेरा सिनेमा में काम करने का उत्साह बना रहेगा। साथ ही, स्वास्थ्य देखभाल यानी हेल्थकेयर संबंधित काम करना चाहती हूं। माधुरी के लोकसभा चुनाव में उतरने की अटकलें लगाई जा रही थी।

माधुरी दीक्षित नवंबर में क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ नजर आईं। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि माधुरी राजनीति में एंट्री कर सकती हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.