पीएम मोदी आज करेंगे मदन मोहन मालवीय की संग्रहित कृतियों का विमोचन, जानिए खंडों में क्या है शामिल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती पर उनकी संग्रहित कृतियों के 11 खंडों के पहले संस्करण का सोमवार को विमोचन करेंगे अमृत काल में, देश के लिए बहुत बड़ा योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान देना प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण रहा है। पंडित मदन मोहन मालवीय की संग्रहित कृतियों का विमोचन इसी दिशा में एक प्रयास है।
चार हजार पृष्ठों वाली 11 खंडीय द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) कृति देश के कोने-कोने से एकत्र किए गए मालवीय के लेखों और भाषणों का संग्रह है। इन खंडों में उनके अप्रकाशित पत्र, लेख और हिंदी साप्ताहिक ‘अभ्युदय’ की संपादकीय सामग्री आदि को शामिल किया गया है।