कानपुर में कक्षा छह की छात्रा से स्कूल वैन चालक ने किया दुष्कर्म, घटना छुपा रहा था स्कूल प्रबंधन; पांच पर मुकदमा

कानपुर। निजी स्कूल के वैन चालक ने रास्ते में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। स्कूल में छात्रा ने घटना की जानकारी शिक्षिकाओं को दी, लेकिन प्रबंधन के साथ मिलकर उन्होंने घटना को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने बच्ची को घटना के बारे में स्वजन को न बताने को कहा और छुट्टी के बाद दूसरे चालक के साथ घर भेज दिया।

स्वजन का आरोप है कि बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में स्कूल प्रबंधन और शिक्षिकाओं से जब बात की गई तो उन्होंने टरकाने का प्रयास किया। स्वजन रावतपुर थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता की नानी की तहरीर पर आरोपित वैन चालक, दो शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्या और महिला प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विनायकपुर के 11 वर्षीय बालिका केशवपुरम के निजी स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। छात्रा वैन से स्कूल जाती है। शुक्रवार सुबह छात्रा वैन से स्कूल गई और दोपहर को अवकाश के बाद जब घर पहुंची तो परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।

छात्रा ने बताया कि वैन चालक बंबा रोड के कल्लू ने रास्ते में गाड़ी किनारे खड़ी कर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर कल्लू ने किसी को न बताने की धमकी देकर स्कूल में छोड़ दिया। छात्रा ने कक्षा की दो शिक्षिकाओं को घटना के बार में बताया तो शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्या और स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की।

स्वजन ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने चालक को निकालने की जानकारी दी और स्कूल आकर बैठ कर बात करने को कहा। इसके बाद उन्होंने जब दोबारा फोन किया तो कोई जवाब नहीं दिया।

शुक्रवार देर शाम करीब सवा छह बजे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रावतपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपित रमेश उर्फ कल्लू व विद्यालय के चार अन्य लोगों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कल्लू को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.