ट्रक में आलू के बोरों में छिपाकर रखी थी शराब, 80 लाख की 765 पेटी पुलिस ने पकड़ी, चालक गिरफ्तार

कानपुर: ट्रक में आलू के बोरों में छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 765 पेटी शराब पुलिस ने महाराजपुर के हाईवे स्थित हीरो होंडा वर्कशॉप के सामने पकड़ी है। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया। शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

एसटीएफ सबइंस्पेक्टर रणेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइवर अंबाला निवासी उदयभान को पकड़ा गया है। उसके अनुसार अंग्रेजी शराब की तस्करी का गैंग है। उसे एक चक्कर का एक लाख रुपये दिया जाता है। इस गैंग का मुख्य सरगना रायपुर खुर्द चंडीगढ़ निवासी मनवीर सिंह उर्फ मनु है।

उसका सहयोगी खेराती खेड़ा फतेहाबाद, हरियाणा निवासी पवन कुमार गुर्जर है। मनवीर व पवन ने शराब लोड कराकर शहर के किनारे ट्रक दे दिया था। ट्रक बिहार पहुंचाना था। एडीसीपी लखन यादव ने बताया कि चालक के खिलाफ धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.