मौरंग लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मजदूर की कटी गर्दन,हुई दर्दनाक मौत
बहराइच: ट्रैक्टर की मौरंग लदी ट्राली पलटने से उसमें दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे के करीब रिक्खी गांव के पास मौरंग से लदी ट्राली पलट जाने से ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर हसीब पुत्र बाले की नीचे दबकर गर्दन कट जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
नवाबगंज से ट्रैक्टर ट्राली से मौरंग लादकर नानपारा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली उस समय रिक्खी गांव के पास अनियंत्रित होकर मार्ग के नीचे पलट गई। जैसे ही ट्राली खाई में पलटी ट्रैक्टर पर बैठे चार मजदूरों में से सभी अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर से नीचे कूद गए।
इसी कोशिश में हसीब ट्राली के नीचे ही आ गया और उसी के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रॉली को हटाकर मौरंग खोदकर जब हसीब को निकाला तो उसकी गर्दन कट चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हसीब 10 दिन पहले ही मुंबई से कमाई करके घर आया हुआ था।