भाभी से अवैध संबंधो के कारण चाचा ने की भतीजे की गला घोंटकर हत्या
बल्दीराय थाना क्षेत्र के गौराबारामऊ गांव निवासी बब्बन उर्फ गोलई पासी के पुत्र शिवा का शव घर के सामने चारपाई पर पाया गया। बालक के गले पर काला निशान पाए जाने पर लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम को शिवा के मुंह और गले पर काला निशान मिला। पैर के अंगूठे में कटे और हाथ में भी चोट के निशान पाए गए। जांच के दौरान पुलिस टीम को चाचा सोनू पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
एसपी ने बताया कि सोनू का अपनी भाभी लीलावती से अवैध संबंध है। अवैध संबंध का खुलासा होने के डर से सोनू ने ही भतीजे की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
शिवा गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में कक्षा छह में पढ़ता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई शिवकुमार जेल में बंद है। मझला भाई कृष्ण कुमार अयोध्या में मजदूरी करता है। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है।
शिवा के पिता बब्बन पासी की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह अपनी मां और चाचा सोनू के साथ ही रहता था। एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चाचा और मां के बीच अवैध संबंध की जानकारी शिवा को हो गई थी। इसी वजह से उसकी हत्या की गई।