रामदास अठावले ने किया दावा,पीएम मोदी समाज के सभी वर्गों को न्याय देने का कर रहे काम
नई दिल्ली: केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतकर एक नया इतिहास रचेगा।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी वर्ग, समाज एवं क्षेत्र को न्याय देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरपीआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार, गरीबी व भुखमरी देने का काम किया, जिसे दूर करने के लिए पिछले 9 वर्षों से केंद्र सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आठवले ने कहा, केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय के कारण ही आज जम्मू कश्मीर में तिरंगा शान से लहरा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नये संसद भवन का निर्माण हुआ, जिसे संविधान भवन का नाम देकर सरकार ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया।