गृहप्रवेश कार्यक्रम से लौट रही कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, मां-बेटे की मौत, चार गंभीर

यूपी के बाराबंकी के रामनगर कोतवाली इलाके में गृह प्रवेश के कार्यक्रम से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तलाब में जा गिरी। शोर सुनकर ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद कार के फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

रामनगर के चंदनापुर निवासी दिनेश ने रानी बाजार कस्बे में अपना नया मकान बनवाया था। सोमवार को नए मकान का गृह प्रवेश था। देर रात करीब 11 बजे दिनेश के परिवार के लोग वैगन आर कार से वापस चंदनापुर गांव जा रहे थे। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर अंबिका स्कूल के निकट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे बने अमृत सरोवर तालाब में जाकर डूब गई।

शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस-एंबुलेंस को बुलाया गया। कार सवार सभी आठ लोगों को बाहर निकाला गया और सीएचसी रामनगर पहुंचाया। यहां से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक नीलम पत्नी पप्पू व उसके पुत्र अमन  की मौत हो चुकी थी।

गंभीर हालत में दीपू की पुत्री अर्पिता , अनामिका , आकांक्षा , अंजली  को लखनऊ रेफर कर दिया गया। दीपू और उसकी पत्नी शारदा की हालत ठीक है। इंस्पेक्टर रत्नेश पांडेय ने बताया कि कार को हाइड्रा की मदद से बाहर निकलवा लिया गया है। चार बच्चों की हालत अभी नाजुक है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.