बढ़ सकती है तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर गौरी खान की मुश्किल, पूछताछ करने की तैयारी में ईडी
लखनऊ: निवेशकों और बैंक का 30 करोड़ रुपये से अधिक हड़पने वाले रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की जांच के दायरे में मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी आ रही हैं। तुलसियानी ग्रुप ने गौरी खान को कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। तुलसियानी ग्रुप पर धोखाधड़ी को लेकर दर्ज एक मुकदमे में गौरी खान को भी आरोपी बनाया गया था।
ईडी मुख्यालय से गौरी खान को नोटिस देने की अनुमति लेने की तैयारी है। ईडी के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तुलसियानी ग्रुप ने गौरी खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया था और इसके लिए क्या कोई अनुबंध हुआ था।
बीते फरवरी माह में राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि गौरी खान द्वारा कंपनी का प्रचार करने की वजह से उन्होंने वर्ष 2015 में तुलसियानी ग्रुप से करीब 85 लाख रुपये कीमत का फ्लैट खरीदा था। बाद में कंपनी ने उनको कब्जा नहीं दिया और उनकी रकम भी वापस नहीं की।