सुभारती विश्विविद्यालय में छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत से हड़कंप मच गया। यहां विवि के हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की मौत से कैंपस में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आत्महत्या करने वाला छात्र बिहार निवासी है। उसका नाम शशि रंजन कुमार है। छात्र ने देर रात घटना को अंजाम दिया। सोमवार को उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
बिहार के जिला सीतामढ़ी निवासी शशि रंजन पुत्र मनोज कुमार सुभारती कॉलेज में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था। रविवार देर रात कॉलेज के हॉस्टल की छत से रंजन कूद गया।
इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शशि रंजन को हॉस्टल के चौकीदारों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान शशि रंजन की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार छात्र के हॉस्टल की छत से कूदने का कारण प्रेम-प्रसंग बताया गया है। घटना की जानकारी मृतक छात्रा के परिजनों को दे दी गई है। आज शाम तक मृतक के परिजन मेरठ पहुंच पाएंगे। मामले में छानबीन की जा रही है।