सेना के जवानों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों ने सेना का जवान बन लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन लोगों ने करीब 60 लोगों को अपना शिकार बनाया है। गिरोह की तलाश में गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों की पुलिस लगी थी।
अधिकारियों का कहना है कि पुणे स्थित दक्षिणी सेना कमान की मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) इकाई ने इस गिरोह के बारे में जानकारी साझा की थी, जिसके बाद एजेंसियों ने इन पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था।
एक कुख्यात साइबर अपराधी और मामले में कथित सरगना संजीव कुमार को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा था। बाद में मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीमों ने इससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद हरियाणा के कैथल जिले के नूंह और डीग में छापेमारी की गई। छापेमारी में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।