ज्ञानवापी को लेकर एक और केस, नंदी महाराज का महादेव से साक्षात्कार कराने की मांग

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित एक और मुकदमा शनिवार को दाखिल हुआ। नंदी महाराज विराजमान बनाम यूनियन आफ इंडिया व अन्य का यह मुकदमा लखनऊ की रहने वाली आकांक्षा तिवारी व चार अन्य लोगों द्वारा न्यायालय में दाखिल किया गया है।

अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रस्तुत किया गया। इसके माध्यम से मांग की गई है कि भगवान नंदी महाराज ज्ञानवापी स्थित कथित मस्जिद के बाहर सदियों से प्रतीक्षित हैं। खसरा नंबर 9130 में अवस्थित कथित ज्ञानवापी मस्जिद से मुक्ति कर भगवान आदि विशेश्वर से नंदी महाराज का देवाधिदेव महादेव से साक्षात्कार कराया जाए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.