मौलाना बोले- मुसलमानों का सुन्नी वक्फ बोर्ड से उठा भरोसा, मस्जिद का नहीं हुआ निर्माण,राम मंदिर तैयार है
बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी मस्जिद के एवज में मौजा धनीपुर जिला फैजाबाद में पांच एकड़ जमीन दी गई थी। मस्जिद के निर्माण के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जो अफसोसनाक बात है। जबकि दूसरी तरफ राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और उसका उदघाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे।
मौलाना ने कहा कि मुसलमानो का सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर से भरोसा उठ चुका है। इस बोर्ड के जिम्मेदारान पर भरोसा और ऐतमार नहीं किया जा सकता। मौलाना ने आगे कहा कि मस्जिद के संगे बुनियाद के लिए काबा शरीफ के इमाम के बजाय प्रधानमंत्री से गुजारिश करके समय ले लिया जाता, क्योंकि वो 22 जनवरी को खुद अयोध्या में मौजूद होंगे। इसलिए धनीपुर मस्जिद में जाना उनके लिए बहुत आसान होगा।
मौलाना ने कहा कई साल गुजरने के बाद भी मस्जिद के निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि मस्जिद के नाम पर चंदा करने की अपीलें की जा रही हैं। इन तमाम बातों से भारत का मुसलमान आहत है।