सीतापुर में 25 हजार के दो इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक ही बाइक से जा रहे थे दोनों आरोपी
यूपी के सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास बिना नंबर की बाइक और अवैध असलहे पाए गए हैं। थाना सकरन के जालिमपुर निवासी हारून और थाना रेउसा के सुपौली निवासी मोहम्मद जलील शातिर अपराधी है।
दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस को काफी दिनों से उनकी तलाश थी। भदफर चौकी क्षेत्र में शारदा नहर पुल के पास दोनों आरोपी बाइक से जा रहे थे। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र बहादुर और उनकी टीम ने दोनों को संदिग्ध जानकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायर की
आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की जो कि आरोपियों के पैर में लगी। इसके बाद वह गिर गए और पुलिस टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो फोन, एक बाइक और दो तमंचे बरामद हुए हैं। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी काफी दिन से फरार थे। उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है। ठीक होने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।