डोली उठने से पहले उठी अर्थी, कार की टक्कर से युवती की मौत,सामूहिक विवाह में होनी थी शादी
यूपी के औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गंगदासपुर गांव के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार एक युवती की मौत हो गई। हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक युवती की आज ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा स्टेडियम पर होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी होनी थी।
मृतका सुबह दिल्ली से अपनी बहन के साथ अनंतराम स्थित टोल प्लाजा पर उतरी थी। यहां से वह ऑटो से औरैया आने के लिए निकली ही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव हलऊआ निवासी ज्योति पुत्री अनिल कुमार अपनी बहन आरती के साथ दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती थी।
आज गुरुवार को औरैया जिला मुख्यालय ककोर स्थित तिरंगा मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में ज्योति की शादी होनी थी। दोनों बहने गुरुवार को दिल्ली से सुबह लगभग 7:30 बजे बस से अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम स्थित टोल प्लाजा पर उतरी। यहां से बुक किए गए ऑटो से वह दोनों बहने औरैया के लिए निकली ही थी।
जैसे ही उनका ऑटो अजीतमल क्षेत्र की गंगदासपुर गांव के सामने पहुंच ही था कि तभी तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया। साथ ही उसमे सवार ज्योति व उसकी बहन आरती घायल हो गई। इसमें ज्योति को गंभीर चोट लग गई। मामूली घायल आरती ने परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद एम्बुलेंस व पुलिस को फोन लगाती रही, लेकिन जब तक परिजन पहुंच पाते। ज्योति ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, एम्बुलेंस व पुलिस से फोन पर संपर्क करने का भी प्रयास किया गया। घायल आरती ने बताया कि आज ककोर के तिरंगा मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में ज्योति की शादी होनी थी।
उसी के लिए वह लोग दिल्ली से सुबह आए थे। शादी को लेकर ज्योति बहुत खुश थी, लेकिन उसकी डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी सज गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने समय से मदद न मिलने को लेकर हंगामा काटा।