प्रदेश के पहले फूड आउटलेट का कानपुर जेल में शुभारंभ, रिहा हुए बंदियों को मिलेगा काम

यूपी के कानपुर जेल गेट पर रविवार को फूड आउटलेट की शुरुआत कर दी गई है। कोई भी शख्स कैश काउंटर पर 70 रुपये का भुगतान करके जेल की रोटी खा सकेगा। जेल प्रशासन की ओर से शुरू किया गया यह आउटलेट प्रदेश का पहला फूड आउटलेट है।

यहां आम लोगों के लिए थाली व्यवस्था के साथ ही सरकारी विभाग और निजी संस्थानों के लिए पैक्ड फूड (लंच) भी इसी रेट पर मिलेगा। 70 रुपये की थाली में 4 रोटी, दाल, सब्जी-चावल, अचार और मिर्च भी मिलेगी। एक कमेटी खाने की गुणवत्ता परखेगी, जिसमें जेल के एक डॉक्टर, जेलर और एक डिप्टी जेलर शामिल रहेंगे।

आउटलेट सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुलेगा। लंच टाइम दोपहर एक से चार बजे तक रहेगा। रविवार को आउटलेट के उद्धाटन में सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीएम विशाख जी, एमएलसी सलिल विश्नोई, जेल अधीक्षक बीडी पांडेय आदि मौजूद रहे।

जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि आउटलेट की स्थापना बंदी कल्याण एवं पुनर्वास सहकारी समिति संस्था के तहत की गई है। जेल से रिहा बंदियों को कामकाज की दिक्कत को देखते हुए उन्हें रोजीरोटी का भी मौका दिया गया है। आउटलेट में खाना परोसने वालों में जेल से रिहा हो चुके लोगों को लगाया गया है। आउटलेट का खाना बनाने के लिए चार बंदी अलग से नियुक्त किए गए हैं।

संस्था की कमेटी के अन्य सदस्यों में जेलर, डिप्टी जेलर और जेल के बंदी रहेंगे। इस संस्था के नाम से बैंक खाता खुलवाया गया है। लाभ को काम करने वाले बंदियों के खाते में डाला जाएगा। कैंटीन में चाय, कॉफी, स्नैक्स के साथ ही आरओ के पानी भी मिलेगा। आउटलेट में दो से पांच लोगों के एक साथ बैठकर चाय पीने की व्यवस्था भी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.