नवीन गल्ला मंडी में भीषण आग लगने से चालीस लाख का हुआ नुकसान, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
यूपी के हरदोई जिले में नवीन गल्ला मंडी परिसर में रविवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से एक आढ़त के गोदाम में रखा बारदाना जल गए। जानकारी पर अग्निशमन विभाग के पांच वाहन और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया।
लगभग चालीस लाख रुपये का नुकसान आग जलने से हुआ है। माना जा रहा है कि मंडी परिसर में स्थित बैंक के पीछे कूड़ा जलाए जाने के कारण घटना हुई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि तापने के लिए जलाई गई आग छोड़कर लोग चले गए, जिसकी वजह से आग लगी है।