पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे काशी, बाबतपुर एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल तक करेंगे रोड शो, बरकी में होगी जनसभा
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। काशी का यह उनका 42वां दौरा होगा। इस बार बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए आएंगे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े होकर भाजपाई उनका स्वागत बधाई हो-बधाई हो, मोदी-मोदी और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ करेंगे।
साथ ही, जगह-जगह प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, अरविंद पटेल और नवरतन राठी सहित अन्य पदाधिकारी शनिवार को बरकी गांव स्थित प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पहुंचे।
दिलीप पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। काशीवासी अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करने को तैयार हैं।
स्वर्वेद मंदिर परिसर और बरकी में होने वाले कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए संगठन स्तर पर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा की सफलता के लिए जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। विशेष फोकस जनसभा स्थल के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी और रोहनिया पर है। व्यापक तैयारियों के दृष्टिगत क्षेत्र, जिला, मंडल, शक्ति केंद्रों और बूथ स्तर की बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी इस संबंध में व्यापक विमर्श का सिलसिला जारी है
बरकी गांव में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर शनिवार को एडीसीपी गोमती जोन सरवनन टी. पुलिस बल के साथ पहुंचे। ड्रोन की मदद से जनसभा स्थल के आसपास के गांवों का काफी देर तक उन्होंने जायजा लिया। एडीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर जनसभा स्थल और बरकी व आसपास के गांवों में पुलिस व लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की सक्रियता बढ़ा दी गई है।
बरकी, मिल्कीपुर, सिखड़ी, कमलहा, बेलवा, पूरेनंदा, सकलपुर, पूराशिवा, दिलावलपुर सहित आसपास के अन्य गांव में जिन लोगों के पास लाइसेंसी असलहा है, उनसे थाने में जमा कराया जा रहा है।
बरकी स्थित जनसभा स्थल में शनिवार को सफाई कर्मियों को तैनात कर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने का काम भी किया जा रहा है। निरीक्षण करने पहुंचे अफसरों ने बताया कि सभास्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, मंच व सेफ हाउस के अलावा हेलीपैड और वाहन पार्किंग स्थल का काम 16 दिसंबर की देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।