कानपुर के ब‍िल्‍हौर में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जला सामान,लाखो का हुआ नुकसान

यूपी के कानपुर के बिल्हौर कस्बे के वनखंडेश्वर मंदिर के बाहर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू किया। कस्बे के भगत सिंह नगर निवासी गिरजा शंकर मिश्रा की ककवन रोड चौराहे के पास वनखंडेश्वर मंदिर के बाहर टीवी, रेडियो व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है।

शुक्रवार सुबह दुकान से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान का शटर खोला लेकिन तब तक दुकान से आग की लपटे उठने लगी। लोगों ने आसपास के घरों से सबमर्सिबल पंप की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू किया लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जल गया। सामान जलने से बेहाल दुकानदार ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताकर लगभग दो लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.