आर्थिक तंगी से चल रहे परेशान युवक ने लगाई फांसी, दो साल पहले छूटी थी एम्बुलेंस चालक की नौकरी
यूपी के कानपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के कांठीपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की दो साल पहले नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद से युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सुबह परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही, घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। साढ़ थाना क्षेत्र के कांठीपुर गांव निवासी अनुज 108 एम्बुलेंस में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
बीते दो साल पहले अनुज की नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अनुज ने कई बार नौकरी के लिए प्रयास किया, लेकिन उसे कही पर नौकरी नहीं मिली। इसके चलते वह लगातर परेशान रहने लगा। कई बार, तो घर पर भी आर्थिक तंगी को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद अनुज ने कानपुर में नौकरी ढ़ूढनी शुरू की, लेकिन उसे कहीं पर नौकरी नहीं मिली। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अनुज ने देर रात घर के बाहर बनी दीवार में निकली सरिया के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह उठे परिजनों ने युवक का शव फांसी पर लटकते देखा
साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने जान दी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी