पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या, चार साल पहले हुआ था विवाह
बहराइच: दो दिन पहले एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया था। इससे परेशान महिला ने मंगलवार दोपहर घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। बहराइच जिले में रिसिया थाना क्षेत्र स्थित अपने मायका डिहवा गांव में मंगलवार को मुस्कान पत्नी सहबान ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका मुस्कान का निकाह थाना नवाबगंज क्षेत्र के अलीनगर खुर्द गांव निवासी सहवान के साथ हुई थी।
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान का पति सहबान उसका काफी समय से उत्पीड़न कर रहा था। इसी के चलते वह इन दिनों अपने मायके डिहवा गांव आई थी। मुस्कान को उसके पति ने दो दिन पहले फोन पर तीन तलाक देते हुए घर कभी न लाने की बात कही थी। इसी से परेशान मुस्कान ने आत्महत्या कर ली है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर माैके पर पहुंच जांच की जा रही है। मृतका के पिता जो तहरीर देंगे उसी के आधार पर दोषी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को उसका पति सहबान काफी परेशान करता था। पत्नी से विवाद करके वह बीते दस दिन पूर्व मुंबई भाग गया था। इसके बाद फोन से दहेज की मांग को लेकर धमकाया करता था। दो दिन पूर्व फोन से पत्नी को तीन तलाक दे दिया था। मृतका के भाई अली हुसैन ने बताया कि बहन की हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।