वर्दी में सिपाही ने कार के साथ फिल्मी अंदाज में बनाई रील, वीडियो वायरल,एसपी ने बैठाई जांच
यूपी के फतेहपुर जिले में दतौली पुल पर वर्दी में सिपाही की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं। प्रकरण में एसपी ने सीओ जाफरगंज को जांच के आदेश दिए हैं। सिपाही हिमांशू वर्मा ललौली थाने में तैनात है
कार के साथ फिल्मी अंदाज में बनाई रील महकमे में चर्चा का विषय बनी है। पहले भी कई पुलिस कर्मियों की रील वायरल हो चुकी है। इस मामले में पुलिस कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश भी जारी हो चुके हैं। वर्दी में रील बनाना सीधे तौर पर अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
रील को एक्स पर डाला गया है। इस मामले में एसपी उदयशंकर सिंह ने सिपाही के खिलाफ जांच बैठाई है। जांच अधिकारी सीओ परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। सिपाही के बयान लेने के बाद अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।