उपभोक्ता को सही बिजली बिल उपलब्ध कराने के लिए शुरू हुआ अभियान,मीटर रीडर के साथ बिजली कर्मी भी आएंगे रीडिंग लेने

लखनऊ। बिजली उपभोक्ता की शिकायतों को दूर करने और उन्हें सही बिजली का बिल उपलब्ध कराने की पहल के तहत मीटर रीडर के साथ बिजली कर्मी भी रीडिंग लेने उपभोक्ताओं के घर जाएंगे। यूपी पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शत प्रतिशत रीडिंग सुनिश्चित करने के लिए इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि हर मीटर रीडर के साथ विभागीय कार्मिक भी रीडिंग लेने जाएंगे। अध्यक्ष के निर्देश पर शक्ति भवन मुख्यालय से 96 अधिकारियों को सोमवार से तीन दिन के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है। जिसमें सहायक अभियंता से लेकर निदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल है।

प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने ओटीएस योजना में और तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा, जो लोग ओटीएस योजना में बेहतर कार्य नहीं कर पाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें सभी उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराना है। आनलाइन बैठक में नवंबर माह के राजस्व संग्रह के आंकड़े भी साझा किए गए।

नवंबर माह में 45 प्रतिशत से अधिक की राजस्व वृद्धि हुई है। गत वर्ष नवंबर माह में 3718 करोड़ रुपये आए थे, जबकि नवंबर-23 में 5400 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने लगभग 72 प्रतिशत, मध्यांचल ने 54 प्रतिशत, दक्षिणांचल ने 58 प्रतिशत और पश्चिमांचल ने लगभग 30 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूला है।

आशीष कुमार गोयल ने कहा कि बढ़ी हुई वसूली से संतुष्ट न होकर हमें और लगन से काम करना है। पावर कारपोरेशन के निर्देश पर प्रदेश के सभी डिस्काम में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां शत प्रतिशत बिलिंग, ओटीएस, खराब मीटर को बदलना तथा एमआरआइ आदि कार्यों पर जानकारी प्राप्त की जाएंगी। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार भी उपस्थित थे।

विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों में सरचार्ज पर छूट के लिए एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण 15 दिसंबर तक चलेगा। ओटीएस के दूसरे चरण में भी एक किलोवाट भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिलों के विलंबित अधिभार में शत-प्रतिशत छूट के साथ किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जा रही। सामान्य उपभोक्ताओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों को पहले चरण में मिली छूट के सापेक्ष दूसरे चरण में 10 प्रतिशत कम छूट के साथ किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जा रही है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि ओटीएस के दूसरे चरण में दी जा रही छूट का लाभ लेने के लिए शीघ्र पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा है कि किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत बिलों को एक अप्रैल से माफ किया गया है। 31 मार्च से पहले के बकाया बिलों में सरचार्ज पर शत-प्रतिशत की छूट का लाभ उठाने के लिए पहल करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.