कोहरे के चलते मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर भूसे से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया, हादसे में तीन की मौत,चार लोग घायल
मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हुए हैं।
मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव नौसाना निवासी चालक बंटी पुत्र प्रेम सिंह अपने ट्रक में अंबाला से दवाई लेकर पटना बिहार जा रहा था। ट्रक में इसके साथ इसके गांव का ही नेकपाल पुत्र हरद्वारी लाल अपनी पत्नी राजकुमारी, पुत्री स्वाति व सोनम पुत्र सचिन व एक अन्य के साथ ट्रक में सवार होकर गांव लौट रहा था।
जब ट्रक मीरापुर में मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर थावर वाली मस्जिद के निकट पहुंचा, तभी घने कोहरे व तीव्र मोड़ के कारण सामने से आ रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से ट्रक की भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत में ट्रक चालक बंटी, नेकपाल, सोनम की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने तीनों शव को मोर्चरी भिजवाया तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया।