छात्रों को परिवहन निगम की बसों में नहीं मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा, लेकिन मिलेगी छूट
लखनऊ। प्रदेश सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा तो प्रदान करने जा रही है लेकिन अल्प आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी छात्रों को विद्यार्थी पास योजना के जरिए 68 प्रतिशत छूट प्रदान करती है। केवल 32 प्रतिशत किराया लेकर सभी छात्रों को यह सुविधा मिलती है।
परिवहन मंत्री ने राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के प्रश्न के उत्तर में कहा कि परिवहन निगम की बसों में आय के आधार पर किराये के वर्गीकरण की कोई व्यवस्था नहीं है। यात्रियों से आय आधारित भेदभाव नहीं किया जाता है। छात्रों के लिए परिवहन निगम में विद्यार्थी पास योजना प्रभावी है।