धोखाधड़ी के आरोप में शक्ति भोग फूड लिमिटेड के सीएमडी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के आरोप में शक्ति भोग फूड लिमिटेड के सीएमडी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सीएमडी  कृष्ण कुमार और कंपनी के बाकी निदेशकों ने कच्चा माल खरीदने के लिए निजी कंपनी को 10 करोड़ के पोस्ट डेटेड चेक जारी कर दिए। लेकिन कंपनी के खाते में पैसे थे और खाते को ब्लॉक भी कर दिया गया था।

निजी कंपनी ने जब बैंक में चेक डाले तो इसका खुलासा हुआ। सभी चेक बाउंस हो गए। बाद में मामले की शिकायत पुलिस से की गई। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने बृहस्पतिवार रात को कंपनी के सीएमडी को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सीएमडी  कृष्ण कुमार से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। कंपनी के खातों की पड़ताल की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.