शहर में 18 स्थानों पर अदाणी समूह बनवाएगा ई-चार्जिंग स्टेशन, एटीईएल और नगर निगम के बीच हुआ करार
कानपुर: कानपुर शहर में ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए 18 नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनका निर्माण अदाणी टोटल एनर्जीज ईमोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) और कानपुर नगर निगम की ओर से किया जाएगा। बुधवार को कंपनी के अधिकारियों और नगर आयुक्त के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि इन 18 चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान तय कर लिए गए हैं। हस्ताक्षर के समय एटीईएल के नेशनल हेड यश बत्रा, नार्थ हेड विवेक आनंद, प्रांतीय हेड अमित मिश्रा और अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।