सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान-मजदूरों ने दिखाई ताकत,ईको गार्डन में 25 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिन रहेगा महापड़ाव

लखनऊ: प्रदेश के किसानों एवं मजदूरों ने रविवार से तीन दिन के लिए राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में महापड़ाव डाल दिया है। पहले ही दिन प्रदेशभर से आए किसानों ने अपनी ताकत का एहसास कराया। केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। किसान गन्ना मूल्य बढ़ाने, भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने सहित 25 सूत्री मांगों को लेकर महापड़ाव पर हैं। सरकार को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन 28 को सौंपेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय श्रम संगठनों औद्योगिक फेडरेशनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महापड़ाव को लेकर राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में सुबह 10 बजे से ही किसानों- मजदूरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। विभिन्न जिलों से हाथ में लाल और हरा झंडा लिए किसान सरकार विरोधी नारा बुलंद करते हुए पांडाल में पहुंचे। कुछ के हाथों में खाद, बीज सस्ती करो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करो जैसे नारे लिखी तल्खियां थीं। यहां जुटे किसानों का शरीर जर्जर तो हक के लिए हौंसला बुलंद दिखा। यही वजह है कि सर्दी होने के बाद भी सैकड़ों किसान रात में भी ईको गार्डन में डटे हैं। वे 28 तक यहीं रहेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए उनकी नीतियों को कारपोरेट परस्त और सांप्रदायिक गठजोड़ युक्त बताया। इस बात पर भी नाराजगी जताई कि दिल्ली बार्डर पर हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान सभी फसलों की एमएसपी की गारंटी, बिजली बिल वापसी आदि पर किए गए वादे से सरकार पलट गई। कॉर्पोरेट हितों में श्रम संहिताओं को थोपकर मजदूर वर्ग के अधिकारों को छीनने की साजिश की जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। संविधान और जनतन्त्र पर हमला हो रहा है।

सभा को केंद्रीय नेता पी कृष्ण प्रसाद, अशोक सिंह, अशीष मित्तल, जयप्रकाश नारायण, राजवीर सिंह जादौन, प्रेमनाथ राय, बालेन्द्र कटियार, चंद्रशेखर, विजय विद्रोही, मीना आर्या, बैचन अली, इम्तियाज बेग, विमल त्रिवेदी, कमलेश यादव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के महामंत्री बीएल भारती ने मौके पर पहुंच कर महापड़ाव का समर्थन किया। महापड़ाव की अध्यक्षता संयुक्त मंडल में शामिल एचएन तिवारी, डॉ. बीके सिंह, बीना गुप्ता, उमाशंकर मिश्रा, धर्म देव, अफरोज आलम, राजेंद्र यादव, भारत सिंह, धर्मपाल ने की। संचालन उत्तर प्रदेश किसान सभा को महामंत्री मुकुट सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महामंत्री ईश्वरी प्रसाद ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.