रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की धारदार हथियार से हत्या,बेसमेंट में मिला खून से सना शव
यूपी के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज डिपार्टमेंट के हॉस्टल के बेसमेंट में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र साहिल सारस्वत की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक आशा मंडी, मथुरा का रहने वाला था। सुबह गार्ड जय सिंह ने रक्तरंजित शव पड़ा देखा।
इसके बाद कॉलेज प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। टीम के मुताबिक किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। साहिल के कपड़े खून से सने हुए थे।
साथी छात्र की खून से सनी लाश मिलने की सूचना पर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से छात्राओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
मौके पर संयुक्त पुलिस उपायुक्त आंनद प्रकाश तिवारी, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल और एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय पहुंचे हैं। साहिल एमबीबीएस ओल्ड बॉयज हॉस्टल के रूम नबंर 127 में बिहार निवासी एमबीबीएस तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले अपने रूम पॉर्टनर अमित गौतम के साथ रहता था। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है।