शादी में सूट-बूट पहनकर पहुंचे चोर, रुपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार,दो संदिग्ध युवक ड्रोन कैमरे में हुए कैद
यूपी के कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के सुधांशु आश्रम के पास गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में सूट-बूट पहनकर पहुंचे चोर दूल्हे के पिता का रुपयों से भरा बैग चुराकर ले गए। बैग में करीब पौने तीन लाख रुपये, तीन चेक बुक और बैंक पासबुक भी थीं।
पुलिस को कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कर रहे ड्रोन कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। नौबस्ता निवासी राकेश कुमार अवस्थी केंद्रीय लघु उद्योग विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनका का बेटा शिशिर अवस्थी मर्चेंट नेवी में कार्यरत है।
उसकी शादी बिठूर के गेस्ट हाउस से थी। गेस्ट हाउस में गुवाहाटी से वधू पक्ष के लोग आए थे। राकेश ने पुलिस को बताया कि रात करीब आठ बजे जयमाल के बाद रिश्तेदारों का फोटो शूट चल रहा था। वह भी अपनी पत्नी दीप्ति के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर पहुंचे।
हाथ में लिया बैग स्टेज के पास मेज पर रखकर स्टेज पर चढ़ गए। स्टेज से उतरने पर बैग गायब था। सूचना पर पहुंची बिठूर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। ड्रोन से लिए गए एक फुटेज में स्टेज के पास करीब 20 साल का युवक सूट, बूट में खड़ा नजर आया।
कोट उसने हाथ में ले रखा था। वह बाद में कहीं नजर नहीं आया। पुलिस को उसी पर शक है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। टीमों को लगाया गया है