आज अयोध्या में रामनगरी में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे गरम भोजन योजना का शुभारंभ

अयोध्या: सपा सरकार में बंद हो चुकी गरम भोजन योजना को योगी सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों को गरम भोजन परोसा जाएगा ।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 3 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए शुरू की गई गरम भोजन योजना को 2016 में तत्कालीन सपा सरकार ने बंद कर दिया था। इसे योगी सरकार फिर से शुरू कर रही है। अब विभाग की सचिव अनामिका सिंह द्वारा सभी डीएम को अपने-अपने जिलों में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजना को शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान वह करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। वह सुबह  अयोध्या पुलिस लाइन पहुंचेंगे। फिर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद  कंपोजिट विद्यालय से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।

यहां से  राम कथा पार्क हैलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद  हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। वहां से रामलला के दरबार पहुंचेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन करेंगे। फिर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। इसके बाद  बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.