भारत-चीन सीमा पर हालात स्थिर, इसे बनाए रखने के लिए मजबूती से काम करना चाहिए, एससीओ बैठक में जयंशकर से बोले चीनी विदेश मंत्री
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए चीन के विदेश मंत्री किन गैंग भारत के गोवा में आए हुए हैं। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के अपने समकक्ष किन गैंग से मुलाकात की। यहां किन गैंग ने दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने पर जोर दिया है। किन गैंग ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर हालात अभी स्थिर है। दोनों पक्षों को इसे बनाए रखने के लिए मजबूती से काम करना चाहिए।
गुरुवार को एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर गोवा के बेनौलिम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में किन गैंग ने चीन-भारत सीमा पर मौजूदा स्थिति स्थिर है। दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना जारी रखना चाहिए।हालांकि पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध को लेकर कहा कि इसकी वजह से हमारे संबंधों में सुधार नहीं हो पा रहा
जयशंकर और किन गैंग के बीच पिछले दो महीनों में यह दूसरी मुलाकात है। चीनी विदेश मंत्री मार्च महीने में हुई जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लेने आए थे। भारत ने पिछले सप्ताह एससीओ रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी की थी