इस्राइल ने दिया आदेश, युद्ध से जुड़े 8,000 पोस्ट डिलीट करेंगे मेटा और टिकटॉक

नई दिल्ली : करीब डेढ़ महीने तक चले लगातार युद्ध के बाद हमास और इस्राइल युद्ध विराम के लिए तैयार हुए। अमेरिका ने गाजा में पांच दिनों के युद्ध विराम के बदले में दर्जनों बंधकों को रिहा करने के लिए इस्राइल-हमास के बीच एक समझौता कराया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हमास के साथ संघर्ष विराम करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। इसी बीच इस्राइल ने मेटा और टिकटॉक को युद्ध से संबंधित करीब 8,000 पोस्ट को डिलीट करने का आदेश दिया है।

इस्राइली राज्य अभियोजक के कार्यालय  ने कहा कि ये पोस्ट कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करते हैं। प्रमुख सोशल साइटों पर जिन 94% सामग्री को उसने चिह्नित किया था, उन्हें हटा दिया गया है।

इस्राइल के अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि इन पोस्ट में हिंसा और आतंकवाद को उकसाने वाली कंटेंट थे। इस तरह के कंटेंट कई ग्रुप की ओर से पोस्ट हो रहे थे। टिकटॉक पर कई ऐसे वीडियोज हैं जिसमें हमास की प्रशंसा करने वाले गाने हैं। टिकटॉक ने कहा है कि इस्राइल के आदेश के बाद ऐसे पोस्ट को हटा दिया गया है।

वैसे तो हमास के समर्थन वाले कंटेंट इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, लेकिन गूगल, टिकटॉक और फेसबुक उन सभी कंटेंट पर बैन लगाते हैं जो हमास सहित आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देती हैं, क्योंकि अमेरिका ने हमास को एक आतंकवादी समूह के रूप में घोषित किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.