बहराइच में कंटेनर और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में दो की दर्दनाक मौत, तीन घायल
यूपी के बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के चहलारीघाट पुल के पास सुबह करीब चार बजे सीतापुर से कपड़े लोड कर आ रहे कंटेनर और बहराइच से धान लोडकर जा रहे ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा भेजा गया है।
मौके पर पुलिस बल मौजूद है। मृतकों की पहचान की जा रही है। अभी नाम पता कि जानकारी नहीं मिली है। इसके चलते हाईवे पर जाम की समस्या में बनी हुई है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है