बेसिक शिक्षा नीति और प्रबंधन को लेकर सीमैट में राष्ट्रीय बैठक शुरू, प्रयागराज में पहली बार हो रही मीटिंग
प्रयागराज। वर्तमान परिस्थिति में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (सीमैट) की भूमिका और कुछ अन्य पहलुओं को लेकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक सीमैट उत्तर प्रदेश, प्रयागराज में मंगलवार से शुरू हो गई है।
राष्ट्रीय शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली के सहयोग से सीमैट प्रयागराज में यह बैठक पहली बार हो रही है। इसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेश के सीमैट के निदेशक हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें सभी प्रदेशों के सीमैट निदेशक अपने यहां की उपलब्धियों और कार्य योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। तीन दिन की बैठक में मंथन से नई कार्ययोजना को लेकर नया रोडमैप निकलेगा, जो सीमैट की क्षमता वृद्धि और रिसर्च को लेकर नई राह दिखाएगा।