पुरानी पेंशन बहाली की हड़ताल के लिए लखनऊ में गुप्त मतदान शुरू, बैलेट से हो रही है वोटिंग

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे सहित कई संगठनों के कर्मचारी मिलकर हड़ताल करेंगे। हड़ताल का समर्थन जुटाने के लिए रेलवे कर्मचारियों के बीच गुप्त मतदान मंगलवार से शुरू हो गया। रेलवे कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर बैलेट से 21 और 22 नवंबर को गुप्त मतदान करेंगे।

उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले कार्यस्थलों पर मंगलवार सुबह से ही गुप्त मतदान शुरू हो गया है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने पिछले महीने चारबाग रेलवे स्टेडियम में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के अधिवेशन में हड़ताल की घोषणा की थी।

मुंबई में हुए अधिवेशन में भी हड़ताल का मुद्दा उठा था। हड़ताल से पहले लखनऊ के चारबाग स्टेशन, कैरिज वर्कशाप, लोको वर्कशाप, सहायक अभियंता मुख्यालय, डीआरएम आफिस सहित सभी कार्य स्थलों पर रेलकर्मियों ने बैलेट पेपर से मतदान शुरू कर दिया है

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री आरके पांडेय ने इंजीनियरिंग ब्रांच के मतदान केंद्र पर वोटिंग की। उन्होंने बताया कि मंडल के 20 हजार कर्मचारी मतदान में हिस्सा लेंगे। करीब चार साल पहले भी हड़ताल के समर्थन के लिए हुए गुप्त मतदान में 98 प्रतिशत कर्मचारियों ने वोटिंग की थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.