आज से पणजी में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, माधुरी-शाहिद सहित यह कलाकार होंगे शामिल
पणजी: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 54वें संस्करण की शुरुआत सोमवार से गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नुसरत भरूचा, श्रेया घोषाल, सुखविंदर सिंह, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, श्रेया सरन सरीखे सितारों की प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। सारा अली खान और निर्देशक करण जौहर एक संवाद सत्र आयोजित करेंगे। इसमें ड्रामा थ्रिलर ए वतन मेरे वतन का पहला लुक जारी किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे। उनके अलावा गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लै, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा भी समारोह में मौजूद रहेंगे। इस बार समारोह में 282 फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की नुमाइंदगी करने वाली 180 फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। इस समारोह में कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म समारोह के उद्घाटन वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, अमृता खानविलकर जैसे कलाकार मौजूद रहेंगे।
आईएफएफआई को लेकर हाल में ही सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा था कि आईएफएफआई गोवा वैश्विक फिल्मों को एक महत्वपूर्ण मंच देता है। आईएफएफआई दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है। यह सिनेमाई उत्कृष्टता का एक प्रतीक है जो देश और दुनियाभर से बेहतरीन प्रतिभाओं को एक साथ लाता है। भारत की मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री विश्व स्तर पर पांचवा सबसे बड़ा बाजार है और बाजार हर गुजरते साल के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, अगर हम पिछले तीन साल की औसत वृद्धि देखें तो यह सालाना 20 फीसदी बढ़ी है।