ममता बोलीं- कर्नाटक में चुनाव के साथ भाजपा का पतन शुरू होता है, तो उन्हें खुशी होगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने  कहा कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ भाजपा का पतन शुरू होता है, तो उन्हें खुशी होगी। ममता बनर्जी ने टीएमसी के जनसंपर्क अभियान में एक संबोधन के दौरान भाजपा पर अपने हितों के लिए हिंदू धर्म को बदनाम करने का भी आरोप लगाया

उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी जल्दी सत्ता से बाहर होगी, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट न दें, अपनी पसंद की किसी भी पार्टी को वोट दें। मुझे खुशी होगी, अगर बीजेपी का पतन कर्नाटक से शुरू होता है। उन्होंने मनरेगा के मसले पर कहा कि मनरेगा के क्रियान्वयन में पश्चिम बंगाल का प्रदर्शन सबसे अच्छा, फिर भी राज्य को बकाया राशि जारी नहीं की गई।

दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच जंतर-मंतर पर हाथापाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने आश्चर्य जताया कि कितनी केंद्रीय टीमों को वहां भेजा गया। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी पहलवानों पर दिल्ली में पुलिस ने हमला किया। कितनी केंद्रीय टीमों को वहां भेजा गया? भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.