निकारागुआ की शेनिस पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स 2023, ताज पहनते हुए हुईं इमोशनल

नई दिल्ली। 72वीं मिस यूनिवर्स के विनर की घोषणा कर दी गई है। हर कोई इस दिन का बेसब्री से इंताजर कर रहा था कि इस बार यह ताज किसके सिर पर सजने वाला है। अब इस प्रतियोगिता के विनर का एलान हो चुका है और इस साल निकारागुआ की शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया है।

सेंट्रल अमेरिका में ब्यूटी पेजेंट 18 नवंबर की शाम 7.30 बजे टेलीकास्ट किया गया। भारत में यह ब्यूटी पेजेंट शो ‘मिस यूनिवर्स’ आज यानी 19 नवंबर 2023 को सुबह  देखने को मिला। 84 से ज्यादा देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की। निकारागुआ की शेनिस पलासियोस सभी प्रतियोगी को पीछे छोड़कर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया।

मिस यूनिवर्स के सोशल मीडिया हैंडल प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की गईं, जिसमें मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाते हुए नजर आ रही हैं। ताज पहनते हुए शेनिस  के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही वह इस दौरान थोड़ी इमोशनल भी हो गईं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। शेनिस पलासियोस ने टॉप 3 में मिस थाईलैंड और मिस ऑस्ट्रेलिया को मात दी।

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शेनिस पलासियोस निकारागुआ की पहली महिला हैं। ऐसे में यह खिताब और यह खुशी उनके लिए काफी मायने रखती है।

इस साल मिस यूनिवर्स में 84 से ज्यादा देशों की खूबसूरत हसीनाओं के साथ चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ने भारत को रिप्रेजेंट किया। श्वेता यह ताज तो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 20 में अपनी जगह बनाई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.