मुजफ्फरनगर में दुकानदारों ने पढ़ी नमाज,क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए मुस्लिमों ने की दुआ
मुजफ्फरनगर। रविवार को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप फाईनल मैच में भारत की आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के लिए दुआ की गई। नगर रेलवे रोड के मार्केट एसोसिएशन से जुड़े दुकानदारों ने जोहर की नमाज के समय भातरीय क्रिकेट टीम की फाईनल मुकबाले में शानदार जीत के लिए दुआ की। इसके साथ ही समर्पित युवा संगठन से जुड़ी महिलाओ ने भी भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की।
मार्केट एसोसिएशन के इरफान अहमद ने कहा कि आज जिला आबकारी कार्यालय और रेलवे रोड के सभी दुकानदारों ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में देश की जीत के लिए ऊपर वाले से दुआ की है। इमाम साहब ने दिल से दुआ कराई है और उन्हें पूरा विश्वास है कि आज भारत की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में बेहतरीन तरीके से हराएगी।
उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में जिस तरह देश की टीम ने एकजुट होकर प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी। उसे साफ लगता है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही आएगा।
मार्केट के दुकानदारों ने दुआ की है कि मोहम्मद शमी इस बार प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी 10 विकेट चटकाएं। उधर समर्पित युवा संगठन की महिला विंग की ओर से भी भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई है। महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की प्रार्थना करते हुए सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई।